- देश में पकड़े गए विस्फोटक में से 80 परसेंट विस्फोटक बिहार से बरामद

- हथियार से लेकर डेटोनेटर, बम और नशे की सामग्री तक पकड़ी गई

PATNA: इस बार के इलेक्शन में अगर फ्लाइंग स्क्वॉयड, स्टेटिक सर्विलांस टीम सहित उत्पाद विभाग चौकस नहीं रहती तो बिहार में इतने धमाके होते कि गिनना मुश्किल हो जाता। क्योंकि इस टीम ने एक साथ क्ख्8.म् किलोग्राम विस्फोटक पूरे छह फेज में बरामद किया है,जो देश में बरामद किए गए विस्फोटक की तुलना में 80 परसेंट अधिक है। इसका खुलासा चीफ इलेक्शन ऑफिसर अजय नायक ने छठे फेज के इलेक्शन के लिए ऑर्गनाइज्ड प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया, उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम बधाई पात्र है। इस टीम ने सिर्फ विस्फोटक हीं नहीं बल्कि ख्78 किलोग्राम डेटोनेटर, क्क्फ् पीस बम और अवैद्य कारतूस के क्9ब्ख् बरामद किए साथ ही हथियार भ्9फ् भी बरामद किया है। इसके अलावा नशे के कारोबार से भी बड़ा पर्दा उठा है। छह फेज के इलेक्शन के दौरान ख्88ब्8फ्.ख्भ् लीटर अवैध शराब और ख्0म्.क् किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।

कईयों के खिलाफ मामले दर्ज

छह फेज के इलेक्शन में 989 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अलावा म्ब्8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहीं नहीं सीमाओं से आने वाली नेपाली करेंसी, मोबाइल, पंफलेट, पोस्टर, बैनर, गाड़ी की सामग्रियां तक बरामद की गई हैं। छापेमारी के दौरान भ् करोड़ 9क् लाख म्0 हजार 88फ् रुपए की करेंसी बरामद किए गए हैं।