- हादसे में बस में सवार 14 यात्री हुए घायल, रामनगर अस्पताल में कराया गया भर्ती

- रामनगर-भतरौजखान रोड पर टोटाम खोलियाधार के पास हुआ हादसा

HALDWANI: अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ देघाट से सवारियां लेकर रामनगर(नैनीताल) जा रही कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की बस असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार थीं 25 सवारियां

कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन की बस ट्यूजडे सुबह करीब पांच बजे देघाट (अल्मोड़ा) से रामनगर (नैनीताल) के लिए 25 सवारियां लेकर रवाना हुई। रानीखेत तहसील मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर टोटाम क्षेत्र के खोलियाधार के पास सामने से आ रही कार को देख चालक ने बस कच्चे में उतार दी। इसी दौरान बस असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। आपदा प्रबंधन व स्थानीय पुलिस की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई से लोगों को बाहर निकाला। 15 घायलों को आपातकालीन सेवा से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान चालक भैरवदत्त ने दम तोड़ दिया। डीएम ईवा आशीष के टीम समेत मौके पर पहुंचने के बाद शवों को खाई से निकाला गया।

मृतकों की सूची

मृतकों में अल्मोड़ा निवासी चालक भैरव दत्त (35), मुकेश कुमार(34), दौलत सिंह मनराल (65), नवीन चंद्र (40), सुरेश कुमार (27), हेमा देवी(42), धर्मपाल (48), आनंद सिंह बंगारी (48), राजेश कुमार (42), मंजू देवी (35) व भगत सिंह (45), ऊधमसिंहनगर निवासी सतीश चंद्र जोशी(40) और गोपाल सिंह (45) पुत्र उत्तम सिंह मकान नंबर 25 /55 दुर्गा मंदिर रोड, कृष्णापुरा,पानीपत (हरियाणा) शामिल हैं।