1 जुलाई से M2M 13 डिजिट के हो जाएंगे सभी नये मोबाइल नंबर

बीएसएनएल के एक पत्र के अनुसार, मशीन टू मशीन कम्युनिकेशन के लिए 13 अंकों वाले मोबाइल नंबर की व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी नये मोबाइल नंबर 13 डिजिट के होंगे लेकिन ग्राहकों को पहले की तरह 10 डिजिट के मोबाइल नंबर ही दिए जाएंगे।

Alert! 1 जनवरी से घर बैठे मोबाइल को आधार से जोड़ने के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बचें, जानें सही प्रक्रिया

अक्टूबर से M2M 13 डिजिट में माइग्रेट होंगे पुराने मोबाइल नंबर

पुराने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को नये आदेश के अनुसार, इस साल के अक्टूबर से मशीन टू मशीन 13 डिजिट के नंबर में माइग्रेट करने का काम शुरू हो जाएगा। इस प्रक्रिया को 31 दिसंबर, 2018 तक पूरा किया जाना है। इससे आपके 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें, घर बैठे आधार से जुड़ जाएगा आपका मोबाइल नंबर

जानें क्या है मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन

मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन विभिन्न डिवाइसों के बीच संपर्क और डाटा के आदान-प्रदान को कहते हैं। विभिन्न डिवाइसों के आपस में संपर्क तार या वायरलेस किसी भी तरह से हो सकता है। जहां दूर-दराज स्थानों से एक जगह डाटा एकत्र करने के लिए सामान्य तौर पर एमटूएम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

फिंगरप्रिंट और आईरिश सहित दो और चीजों से होगा आधार ऑथेंटिकेशन, कोई मांगें तो आधार नंबर नहीं दें वर्चुअल आईडी

Business News inextlive from Business News Desk