सतर्क हुए पेट्रोल पम्प मालिक, घटतौली-चिप की गड़बड़ी नहीं मिली

BAREILLY:

फिलिंग स्टेशन पर घटतौली और चिप पकड़ने को जारी मुहिम में मंडे को भी कोई गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई। प्रशासन, एसटीएफ, बाट-माप और डीएसओ की ज्वाइंट टीम ने मंडे को 13 पेट्रोलपंप पर छापा मारा था, जिसमें एक भी पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी नहीं दिखी। टीम ने महानगर बरेली, आंवला, रामनगर, रम्पुरा अलीगंज, मझगवां क्षेत्र में चल रहे 13 फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा था। इन 13 पम्पों पर कुल 38 फ्यूल डिस्पेसिंग यूनिट लगी हुई हैं। जिनकी जांच मंडे को हुई। लेकिन अधिकारियों को इनमें किसी तरह का फॉल्ट या गड़बड़ी नजर नहीं आई। संभावना जताई जा रही कि कार्रवाई के डर से फिलिंग स्टेशन मालिक पब्लिक को कीमत के मुताबिक सही फ्यूल दे रहे हैं।

यहां हुई छापामारी

मंडे को टीम ने जिले के ध्रुव एम्यूस्मेंट, हरिओम पेट्रोलियम, भव्य फिलिंग स्टेशन, एग्रो सर्विस सेंटर, शिवओम फिलिंग स्टेशन, पशुपति नाथ फिलिंग स्टेशन, किसान सेवा केंद्र, शिव ऑयल कम्पनी, प्रेम फिलिंग स्टेशन, गुडविल किसान सेवा केंद्र, लोधी फिलिंग स्टेशन, नवादा किसान सेवा केंद्र, निधि सर्विस सेंटर पर छापेमारी की। स्टेडियम रोड स्थित आईओसी के पम्प धु्रव एम्यूस्मेंट पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज, डीएसओ केएल तिवारी और आशीष सहित अन्य अधिकारियों ने 1 डिस्पेसिंग यूनिट का पल्सर खुलवाया। फ्यूल की डिलीवरी भी जांच की गई लेकिन वहां चिप के साक्ष्य और घटतौली नहीं मिली। इसी तरह डीएम पुरम एचपीसी के पम्प हरिओम पेट्रोलियम और डेलापीर स्थित भव्य फिलिंग स्टेशन पर भी जांच में कुछ नहीं मिला।