PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के सातवें दिन 135 स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया। प्रथम पाली में हिंदी में 38,083, अंग्रेजी में 7,00769, अरबी में 22, बंग्ला में 146, ाोजपुरी में 131, पाली में 12, पर्सियन में 9, प्राकृत में 12, संस्कृत में 69 और उर्दू में 1080 स्टूडेंट्स शामिल हुए। दूसरी पाली में वोकेशनल ट्रेड थर्ड की परीक्षा में 829 स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं पटना के 82 सेंटरों पर 46698 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। साी सेंटर्स पर परीक्षा नकल मुक्त होने की बात कही गई। विज्ञान और वाणिज्य संकाय के स्टूडेंट्स के लिए नॉन राष्ट्र ाषा की परीक्षा हिन्दी, मैथिली, उर्दू विषयों की परीक्षा आज होगी। द्वितीय पाली में कला संकाय के स्टूडेंट्स के लिए समाज शास्त्र की परीक्षा होगी।