रांची : चारा घोटाला में 136 आरोपी एक सीबीआइ के विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए। आरोपियों को लेकर उनके परिजन आए थे। आरोपियों के आने पर सीबीआइ भवन में भीड़ जुट गई। कोर्ट रूम के बाहर से लेकर परिसर में न्यायालय के पहली पाली तक भीड़ जुटी रही। आरोपियों ने विशेष न्यायाधीश टी हसन की अदालत में बारी-बारी से हाजिरी लगाई और न्यायालय की अनुमति पर वहां से रवाना हुए। बयोवृद्ध होने के कारण आरोपियों को उनके परिजन सहारा देकर कोर्ट रूम तक पहुंचाए और उसी तरह से उन्हें न्यायालय से ले जाया गया। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के बुलावे पर आरोपी कोर्ट आए थे।

 

पूर्व विधायक भी शामिल

कोर्ट में उपस्थित होने वाले आरोपियों में पूर्व विधायक व मामले में तत्कालीन आपूर्तिकर्ता गुलशन लाल आजमानी सहित राधा रमन सहाय, केके शरण, मो। सईद, एमएस वेदी, सरस्वती चंद्रा आदि आरोपी थे। चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 48ए/96 सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें सीबीआइ की ओर से न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि मामले में सीबीआइ 581 साक्ष्य प्रस्तुत कर चुका है। उल्लेखनीय है कि मामले में कुल 171 आरोपी थे। 151 पर ट्रायल शुरू हुआ। वर्तमान में 146 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं। चार आरोपी चंद्र शेखर सिंह, सिद्धनाथ पांडेय, महेंद्र प्रसाद वर्मा व सच्चितानंद वर्मा का निधन हो गया। वहीं दस आरोपियों ने अधिवक्ताओं के माध्यम से न्यायालय में हाजिरी लगाई, जबकि एक आरोपी फूल सिंह की न तो हाजिरी हुई न ही कोई अन्य सूचना न्यायालय को मिली।