- विभिन्न डिपार्टमेंट्स में संविदा पर लगभग साढ़े तीन लाख कर्मी कर रहे काम

PATNA: बिहार कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। कुल क्ब् एजेंडे पास हुए। सीएम खुद बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर बैठक में लिए बड़े फैसले पर प्रेस कांफ्रेस करेंगे।

- संविदा पर नियुक्त कर्मियों के लिए बड़ा फैसला कैबिनेट ने लिया। इन्हें स्थायी करने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। ये कमेटी चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें फाइनांस, हेल्थ, एडुकेशन, जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन, पीडब्लूडी, डब्लूआरडी आदि डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रहेंगे, यानी इस फैसले से सरकार खुद के प्रति उबल रहे गुस्से को शांत तो करेगी ही, साथ ही बड़े वोट बैंक को अपनी तरफ करते हुए विपक्ष को करारा झटका देगी।

- गरीब सवर्ण स्टूडेंट्स को भी सरकार दलित-अतिपिछड़ों व पिछड़ों के की तर्ज पर स्कॉलरशिप देगी। डेढ़ लाख से कम आय वाले सवर्ण अभिभावक की संतान इसका लाभ उठा सकेंगे। मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास स्टूडेंट्स को क्0 हजार का प्रोत्साहन मिलेगा, जबकि 9-क्0 क्लास के बच्चों को क्भ्0 रुपए हर माह स्कॉलरशिप दिया जाएगा।

-बिहार जल संशाधन विभाग अवर अभियंत्रण संवर्ग नियमावली बनी।

-सहकारिता विभाग लिपिक संवर्ग नियमावली में संशोधन होगा।