RANCHI: जेएन कॉलेज धुर्वा के बैंक से खाते बड़ी रकम के गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि धुर्वा स्थित जेएन कॉलेज के खाते से 14 लाख 33 हजार रुपए फर्जी चेक से निकाल लिये गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये चेक कॉलेज की ओर से किसी को भी जारी नहीं किये गये थे, फिर भी चार चेक के माध्यम से राशि की निकासी की गई है। दो चेक तो डोरंडा के कैनरा बैंक से ही कैश किये गये हैं, जबकि दो चेक के माध्यम से दिल्ली के बैंक से रुपए की निकासी की गई है।

बैंक करेगा कार्रवाई

मामले में अभी तक बैंक की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, कैनरा बैंक के अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी। बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि कॉलेज के खाते से रुपए की निकासी अगर गलत तरीके से हुई है, तो बैंक की ओर से उनके खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस मामले में जेएन कॉलेज के प्रिसिंपल डॉक्टर जेएल उरांव से बात करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने फोन पिकअप नहीं किया।