माओवादियों ने फिर बहाया खून

माओवादियों ने झारखंड के पलामु डिस्ट्रिक्ट के कौंडिया गांव में चल रही सभा पर हमला करके 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस सभा में एक अन्य नक्सली दल तृतीय प्रस्तुति कमेटी भाग ले रहा था और हमले के दौरान इस कमेटी के 14 लोगों की जान गई है. झारखंड पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के अनुसार भाकपा माओवादियों ने घात लगाकर तृतीय प्रस्तुति कमेटी के सदस्यों पर हमला किया और दर्जनभर से ज्यादा सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.

भाकपा माओवादिया ने लिया बदला

झारखंड के पलामु जिले के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि यह घटना बदला लेने की भावना से प्ररित दिखाई पड़ती है. गौरतलब है कि टीपीसी माओवादियों ने पिछले साल भाकपा माओवादियों पर हमला करके उनके 11 बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था. इन मरने वाले नेताओं में बिहार झारखंड स्पेशल रीजन कमेटी के सीनियर मेंबर लवलेश यादव को भी मौत के घाट उतान दिया था.

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

झारखंड पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस कत्लेआम में और ज्यादा नक्सलियों के मरने की संभावना है. इसके साथ ही पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद मिलने की पॉसिबिलिटी है.  इसके साथ ही एक और तथ्य सामने आया है कि टीपीसी पर हमले होने की वजह से पुलिस को नुकसान होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि टीपीसी पुलिस से संरक्षण लेती आई है और एंटी-माओवादी ऑपरेशंस में पुलिस की मदद करती आई है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk