29 अक्टूबर को जेल वापस जाएगें

अभिनेता संजय दत्त द्वारा इलाज के लिए छुट्टी बढ़ाने के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है. जेल अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभिनेता की 14 दिन की छुट्टी को बढ़ा दिया गया है. गत एक अक्टूबर को पुणे की यरवदा जेल से उन्हें स्वास्थ्य कारणों से फरलो नियम के तहत 14 दिन की छुट्टी दी गई थी. दत्त अब 29 अक्टूबर को अपने सेल में वापस आएंगे.

14 दिन से ज्यादा की छुट्टी

विदित हो कि फरलो के तहत कैदी को अधिकतम 14 दिन की छुट्टी प्रदान की जाती है. इस तरह की छुट्टी देने का अधिकार जेल अधिकारियों को होता है. 53 वर्षीय अभिनेता को मई में जेल भेजा गया था. उन्हें 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया गया था. उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी. दत्त ट्रायल के दौरान डेढ़ साल की सजा भुगत चुके हैं. अब वह बची साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं.

परिवार के साथ संजय दत्त

वह फिलहाल मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं. उन्हें 22 मई को मुंबई की आर्थर रोड जेल से पुणे की यरवदा जेल में स्थानांतरित किया गया था. 21 मार्च को दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दत्त की सजा को छह साल से घटाकर पांच साल कर दिया था. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले की समीक्षा का अनुरोध करने वाली दत्त की अर्जी खारिज कर दी थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk