85 हजार डॉलर का इनाम

अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी चैंपियनशिप में भारतीय मूल के करण मेनन ने पहला स्थान प्राप्त किया है. करण न्यूजर्सी में आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं. उन्हें 85 हजार डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप मिली है. करण को इसके अलावा नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी की आजीवन सदस्यता के साथ ही किसी एक साथी के साथ गैलापेगोस आइलैंड की सैर मिली है. मिशीगन की छठी क्लास की 11 वर्षीय श्रेया फर्स्ट रनर अप रहीं. उन्हें 25 हजार डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप मिली है. तीसरे स्थान पर अरकंसास के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय सोजस वागले रहे. उन्हें 10 हजार अमेरिकी डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप मिली है.

अमेरिका से भाग लेते हैं 50 लाख बच्चे

हर साल होने वाली नेशनल जियोग्राफिक बी चैंपियनशिप में अमेरिका के 50 राज्यों से करीब 40 लाख बच्चे हिस्सा लेते हैं. यह लगातार दूसरा साल है, जब यह प्रतियोगिता भारतीय मूल के बच्चे ने जीती है. मेनन ने सात चैंपियनशिप राउंड में सभी सवालों के सही जवाब देकर यह प्रतियोगिता जीती है. मेनन से आखिरी सवाल पूछा गया था कि प्रस्तावित ग्रांड इंगा डैम बनने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रो पावर प्लांट होगा. यह बांध इंगा फाल्स पर किस अफ्रीकी नदी के किनारे बनेगा? इसका सही जवाब था कांगो नदी. श्रेया पहले सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं थीं. उनसे पूछा गया था कि कालमिनस नदी के किनारे बसे शहर मारिपोल किस समुद्र के पास स्थित है, जो काला सागर की शाखा है? इसका सही उत्तर था सी ऑफ अजोव.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk