कैंट बोर्ड की बैठक में करीब 102 एजेंडे किए गए स्वीकृत

सेंट्रल कमांड के निर्देशानुसार प्रत्येक माह होगी बोर्ड बैठक

Meerut। कैंट बोर्ड की बैठक में बुधवार को 149 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए करीब 102 एजेंडे स्वीकृत किए गए। बोर्ड बैठक में सेंट्रल कमांड के निर्देशानुसार प्रत्येक माह बोर्ड बैठक करने का आदेश दिया गया। बैठक में पहली बार बोर्ड अध्यक्ष पी एस सांई और सीईओ प्रसाद चव्हाण शामिल हुए।

दो माह बाद होगा निर्णय

बैठक के दौरान सीईई अनुज के मामले पर चर्चा के समय पत्रकारों को बाहर कर दिया गया। बाद में बोर्ड प्रवक्ता एम ए जाफर ने बताया कि सीईई अनुज सिंह को कार्यक्षेत्र देने का अधिकार सीईओ का है। इस विषय पर दो माह बाद बोर्ड द्वारा अनुज सिंह के पुन: अवलोकन के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

सदस्यों ने जताई नाराजगी

बैठक में उपाध्यक्ष बीना वाधवा व विपिन सोढ़ी सहित सभी सदस्यों ने सीवेज कार्य में हीलाहवाली पर एतराज जताया। उन्होंने कहाकि 24 वर्ष पहले शुरू हुई योजना अधर में है।

ये हुए प्रमुख निर्णय

बंगला नंबर 173 के अधिग्रहण का प्रस्ताव पारित

रेस्टोरेंट के बाहर सैनिकों के प्रवेश निषेध वाले बोर्ड हटाने के निर्देश

कैंट में सीवेज सिस्टम के लिए हुए टेंडर में न्यूनतम बोली लगाने वाली फर्म का प्रस्ताव नामंजूर

मेंटीनेंस के मद में कैंट क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत करवाने प्रस्ताव मंजूर

कैंट क्षेत्र में काऊ सिस्टम लगाने के लिए होगी टेंडर प्रक्रिया

पीवीएनएनएल द्वारा कैंट क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुमति पर सहमति

कैंट क्षेत्र में सिनेमा टिकट पर टैक्स 100 रुपये से वापस 20 रुपये किया गया

कैंट हॉस्पिटल के दवा खरीद के बिल भुगतान पर स्वीकृति

कैंट की डेयरियों को 2 माह में क्षेत्र से बाहर करने पर सहमति

अवैध निर्माण के सभी मामलों में मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रसाद चव्हाण द्वारा जांच करके नोटिस दिए जाने पर स्वीकृति

बंगला नंबर 180 में पार्किंग की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव को स्वीकृति

बूचरी लेन की सड़क के चौड़ीकरण और माल रोड के रॉयल होटल के पास तिराहे बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी

कैंट बोर्ड के वकीलों के पैनल के गठन और उनको दी जाने वाली राशि को स्वीकृति

यह रहे मौजूद

बैठक में सीईई अनुज सिंह, उपाध्यक्ष बीना वाधवा, सभासद अनिल जैन, विपिन सोढी, जेई साउथ लेफ्टिनेंट कर्नल धावड़, स्टेशन हेल्थ ऑफिसर कर्नल बरार, सदस्य बुशरा कमाल, मंजू गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।