फिल्म सौदागर:

जानी...हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा।

फिल्म सौदागर:

काश कि तुमने हमे आवाज दी होती तो हम मौत की नींद से भी उठकर चले आते।

फिल्म तिरंगा:

हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह है। दुश्मन से सीधी बात करती है।

फिल्म तिरंगा:

हम आंखो से सुरमा नहीं चुराते। हम आंखें ही चुरा लेते हैं।

जानी... राजकुमार के यह 15 डायलॉग जिंदगी भर याद रखोगे

फिल्म मरते दम तक:

दादा तो इस दुनिया में दो ही हैं। एक ऊपर वाला और दूसरा मैं।

फिल्म मरते दम तक:

ये तो शेर की गुफा है, यहां पर अगर तुमने करवट भी ली तो समझो मौत को बुलावा है।

फिल्म मरते दम तक:

इस दुनिया के तुम पहले और आखिरी बदनसीब कमीने होगे, जिसकी न तो अर्थी उठेगी ओर न किसी के कंधे का सहारा, सीधे चिता जलेगी।

फिल्म मरते दम तक:

बाजार के किसी सड़क छाप दर्जी को बुलाकर उसे अपने कफन का नाप दे दो।

जानी... राजकुमार के यह 15 डायलॉग जिंदगी भर याद रखोगे

फिल्म मरते दम तक:

हम तुम्हें ऐसी मौत मारेंगे कि तुम्हारी आने वाली नस्लों की नींद भी उस मौत के खौफ को सोचकर उड़ जाएगी।

फिल्म मरते दम तक:

जिंदगी एक नाटक ही तो है, लेकिन जिंदगी और नाटक में फर्क है, नाटक को जहां चाहो, जब चाहो बदल दो, लेकिन जिदंगी के नाटक की डोर तो ऊपर वाले के हाथ होती है।

बेताज बादशाह:

आजकल का इश्क जन्मों का रोग नही है, वक्ती नशा है, शाम को होता है, सुबह उतर जाता है।

बेताज बादशाह:

जब हम मुस्कुराते हैं तो दुश्मनों के दिल दहल जाते हैं।

जानी... राजकुमार के यह 15 डायलॉग जिंदगी भर याद रखोगे

फिल्म पाकीजा:

आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा मैले हो जाएंगे।

फिल्म राजतिलक:

आपके लिए मैं जहर को दूध की तरह पी सकता हूं, लेकिन अपने खून में आपके लिए दुश्मनी के कीड़े नहीं पाल सकता।

फिल्म वक्त:

ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकलने लगता है।

फिल्म वक्त:

चिनॉय सेठ, जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk