ऑटो ड्राइवर बनकर पटनाइट्स को लूटते हैं

पुलिस ने शहर में एक ऐसे ही ऑटो गिरोह को पकड़ा है, जो ऑटो ड्राइवर बनकर पटनाइट्स को लूटते और मारते हैं। उनके खुलासे के बाद तो पुलिस भी चौंक पड़ी कि ये लोग गाना गाकर और बजाकर पैसेंजर्स को पीटते और लूटते हैं। इस खुलासे के बाद अब पटनाइटस को अलर्ट होने की जरूरत है। आपके साथ कभी भी इस तरह की वारदात हो सकती है। पटना पुलिस ने दो गिरोह का खुलासा कर 15 अपराधियों को दबोचा है।

ये हैं रात के लुटेरे

30 जुलाई को राजपुर पुल के पास ऑटो पर बैठकर कुछ लोगों ने लूटपाट की। घटना की जानकारी के बाद पुलिस इन अपराधियों की तलाश में लगी ही थी कि 14 अगस्त को राजाबाजार में फिर इस गिरोह ने इसी तरह ऑटो में बैठाकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के लिए यह एक चैलेंज था। सीनियर एसपी मनु महाराज के आदेश पर सिटी एसपी में नेतृत्व में एक टीम बनी और इस गिरोह के नौ लोगों को पकड़ा गया। इसके पास से आम्र्स के अलावा दो ऑटो भी पुलिस ने जब्त किए।

'ओ मेरी जान तू छुपी है कहां'

पकड़े अपराधियों ने बताया कि ऑटो में तो गाना बजता ही था, साथ ही वे लोग भी गाने गाकर लूटते थे। सुनसान अंधेरे में फंसे पैसेंजर्स उनके सामने बेबस होते और सारा सामान आराम से निकालकर दे देते। अगर विरोध किया, तो गोली मारने से भी परहेज नहीं करते। पुलिस के सामने ही गिरफ्तार कल्लू ने गाना गाकर भी सुनाया-'ओ मेरी जान तू छुपी है कहां, सारा सामान निकाल के रख दे यहां' इस गिरोह के लोग पैसेंजर्स को लूटपाट के दौरान जमकर पीटते भी थे। इन लोगों ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ओर लोगों को गोली भी मार चुके हैं। सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि यह एक खतरनाक गिरोह था। यह बड़ी सफलता है। इन्हें पकडऩे वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।

Arrested criminals

1. मो। हसन, समनपुरा पुरानी मस्जिद के पास, शास्त्रीनगर

2. मौजु मौजर उर्फ इमरोज, समनपुरा, मलिक टोला, शास्त्रीनगर

3. कल्लू कुमार, मोहिनी गली, राजाबाजार

4. रोहित कुमार, बीएमपी कैम्प 10, एयरपोर्ट

5. फैयाज आलम उर्फ चेला, राजीव नगर रोड नम्बर 1

6. मो। सद्दाम, समनपुरा, शास्त्रीनगर

7. कल्लू कुमार, राजकुमार चौधरी, राजाबाजार चौधरी टोला

8. रागीव, राजाबाजार समनपुरा

9. मो। कामरान हुसैन, समनपुरा राजाबाजार

एक और गिरोह आया हाथ

इन नौ अपराधियों के अलावा पुलिस ने एक बड़े गिरोह को पकड़ा है, जो लूट और डकैती के साथ-साथ चेन स्नैचिंग की कई वारदातों को शहर में अंजाम दे चुके हैं। कुछ महीनों से सिटी में चेन लूट की कई घटनाएं हुई। कुछ में फायरिंग कर भी की गई, दशहत फैलाकर चेन लूटी गई। इस गिरोह के छह लोगों को दबोचा है, जिन्होंने पुलिस और पब्लिक दोनों के नाक में दम कर रखा था। पकड़े गए सभी अपराधी शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी और एसके पुरी थाना एरिया में कई कांडों में शामिल रहे हैं।

Arrested criminals

1. अभिषेक कुमार, छोटकी पहाड़ी अगमकुआं

2. रवि कुमार, छोटी पहाड़ी अगमकुआं

3. रंधीर कुमार उर्फ छोटका, अगमकुआं

4. जिसान आलम, दादर की मंडी, गुलजार बाग

5. मनीष कुमार उर्फ मौली, सादिकपुर, आलमगंज

6. सुजीत कुमार, छोटकी पहाड़ी, अगमकुआं

Obtained

9 एम एम पिस्टल- 02

देशी पिस्टल- 02

जिन्दा कारतूस- 04

आटो रिक्सा -02

बाइक - 02

मोबाइल फोन - 15