ब्रासीलिया (आईएएनएस)। उत्तरी ब्राजील की एक जेल में कैदियों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। जेल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। बीबीसी ने बताया कि रविवार को मनौस के अनासियो जोबिम पेनिटेंटरी कॉम्प्लेक्स में झड़पें विजिटिंग ऑवर के दौरान हुईं। कुछ पीड़ितों को नुकीली चीजें घोंपकर मारा गया, जबकि अन्य लोगों की हत्या गला दबाकर की गई। बता दें कि जहां कैदियों की हत्या हुई, वहां विजिटर्स भी मौजूद थे। जेल में मिलने गई एक कैदी की मां ने रियो टाइम्स को बताया, 'यह एक तरह से दंगा था। मारपीट शुरू होने के बाद सभी ने भागना शुरू कर दिया और लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर जेल के दरवाजे पर पहुंचे।'

17 साल की लड़की से छेड़छाड़ करने पर दुबई पुलिस ने मीका को किया गिरफ्तार, पहले भी फंसे हैं इन मामलों में

दो साल पहले भी इसी जेल में हुआ दंगा  

अधिकारियों का कहना है कि अब मामला शांत हो गया है और दंगा का कारण पता करने के लिए एक जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि ब्राजील की इस जेल में दो साल पहले भी एक इसी तरह की घटना घटी थी। कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 56 लोग मारे गए। ब्राजील में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी जेल है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल तक 712,305 कैदी थे। बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी ब्राजील के अलाकूज जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच खूब मारपीट हुई थी, जिसमें 10 कैदियों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

International News inextlive from World News Desk