नई दिल्ली (एजेंसी)। आज 1 अप्रैल से नए महीने की शुरुआत नए बदलावों के संग हो रही है। 1 अप्रैल से लोन, इश्योंरेंस समेत कई चीजों में नए नियम शुरू होने वाले हैं। आईटी रिटर्न में छूट के साथ ही घर खरीदना सस्ता होगा। इसके साथ ही  कई अन्य सहूलियतें भी मिलेंगी। इस नए फाइनेंशियल ईयर में आम लोगों को कहीं राहत मिलेगी तो कहीं पर उन्हें आफत का सामना करना पड़ेगा।

* एक अप्रैल से नया मकान खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा।

* सभी तरह के लोन लेना काफी सस्ता हो जाएगा। बैंक अब आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे।

* लाइफ इंश्योरेंस लेना भी सस्ता होगा। 22 से 50 साल के लोगों को होगा।

* 5 लाख रुपये आयकर सीमा पर टैक्स नहीं लगेगा। बैंक में जमा पर 40 हजार तक का ब्याज पर टैक्स फ्री।

* नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा।

* वाहन खरीददारों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट देना हुआ अनिवार्य।

* स्मार्ट प्री-पेड मीटर में मोबाइल की तरह बिजली भी रिचार्ज होगी।

* अगर किसी यात्री को दो ट्रेनों से सफर करना है तो उसके नाम पर ज्वाइंट पीएनआर जेनरेट होगा।

* एक अप्रैल से टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर इंडिया आदि कार की कीमतों में इजाफा किया गया है।

* आईटी रिटर्न फाइल नहीं किया तो 10 हजार रुपये का जुर्माना।

* कारोबारी एनुअल जीएसटआर 31 मार्च तक भरेंगे।

* पैन कार्ड, आधार से लिंक नहीं होने पर रद भी हो सकता है।

* केबल, डीटीएच ऑपरेटर के पास चुने हुए चैनलों के बारे में जानकारी न देने पर बंद होने का खतरा।

* सरकार ने 1 अप्रैल से नेचुरल गैस की कीमतों में 10 परसेंट बढ़ोतरी की। बढ़ेंगे सीएनजी-पीएनजी के दाम।

* सरकार की कमेटी ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों से ज्यादा पैसेंजर सर्विस फीस लेने की सिफारिश की है।

चुनाव के कारण JEE समेत कई एंट्रेंस एग्जाम की डेट बदलीं, यहां पढ़ें नई तारीखें

National News inextlive from India News Desk