-उ.प्र। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया जुर्माना, सभी 15 टेनरी को बंदी का नोटिस जारी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : गंगा को प्रदूषित करने वाली टेनरीज पर अब बंदी की तलवार लटकने लगी है। एनजीटी ने 15 टेनरी पर कार्रवाई करते हुए बंदी का नोटिस दिया है। उक्त टेनरीज द्वारा लगातार गंगा में क्रोमियम को छोड़ा जा रहा था। आईआईटी, बीएचयू और उ। प्र। नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने टेनरीज का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें टेनरी वेस्ट में क्षमता से अधिक 2.47 परसेंट मात्रा क्रोमियम की पाई गई। जो निर्धारित मानक से कहीं ज्यादा है। एनजीटी ने टेनरी संचालकों को 15 दिन में जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है। बता दें कि टेनरीज में लगातार मानकों से अधिक क्रोमियम पाया जा रहा है। जिस पर अब 100 से ज्यादा टेनरीज को जुर्माना और बंदी को नोटिस एनजीटी द्वारा दिया जा चुका है।

इन टेनरी को नोटिस

जाजमऊ स्थित इल्लाही टेनरी, वर्टिक्स लेदर प्लांट, जीशान ट्रेडिंग कंपनी, अब्दुला टेनरी प्राइवेट लिमिटेड, सम्स लेदर फिनिशर्स, हक लेदर्स फिनिशर्स, गोल्डन इंटरप्राइजेज, मिराज टैनिंग इंडस्ट्रीज, सनराइज टेनरी, टैनर्स ओ यूनिट ऑफ मैरिट लेदर इंडस्ट्रीज, वाहिद टैनर्स, गुडविल टैनर्स, शाहिद टैनर्स, जीइन लेदर्स, ख्वाजा फिनिशर्स को बंदी का नोटिस दिया गया है।