क्यों की गई नाबालिग की जबरन शादी

गया से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के विनोबा नगर की है, जहां के सरकारी स्कूल में महादेव दास नाम का लड़का नौवीं क्लास में पढ़ता था। हाल ही में महादेव के बड़े भाई संतोष दास की मौत हो गई थी। इसके बाद घर वालों ने महादेव की शादी उससे 10 साल बड़ी उसकी विधवा भाभी से जबरन करवा दी। महादेव उन्हें अपनी मां की तरह मानता था। बेटे द्वारा आत्महत्या करने को लेकर उसके पिता चंद्रेश्वर दास ने बताया कि उनके बड़े बेटे संतोष के मरने के बाद 80 हजार की रकम मुआवजे के रुप में उनकी बहू को मिली थी। उनकी बहू रूबी के लालची घरवालों की नजर पैसों पर ही लगी थी। पैसों की खातिर रुबी के घरवाले इस बात का दबाव डाल रहे थे कि या तो यह पैसे उन्हें दे दो या फिर उनकी बेटी रूबी की शादी अपने छोटे बेटे से करवा दो। चंद्रेश्वर दास ने बताया कि उन्होंने 25000 की रकम रूबी के घर वालों को दे भी दिए थी, इसके बावजूद भी वो लोग नहीं माने और छोटे बेटे से रूबी की शादी का दबाव बनाते रहे।

 

यह हैं दुनिया के वो 5 सीरियल किलर, जिनसे आम लोग ही नहीं पुलिस भी डरती थी!

 

दबाव में हुई शादी से परेशान लड़के ने उठाया घातक कदम

बहू के घरवालों के दबाव में चंद्रेश्वर दास ने आखिरकार अपने छोटे बेटे की शादी उसकी विधवा भाभी से करवाने का फैसला ले लिया। छोटा बेटा महादेव इस शादी से लगातार इनकार करता रहा लेकिन बाहरी दबाव के चलते घर वालों ने उसकी एक ना सुनी। खैर जैसे तैसे शादी हुई और उसमें गांव वालों समेत तमाम रिश्तेदार भी शामिल हुए, लेकिन शादी में फेरों के बाद अचानक महादेव दास घर से गायब हो गया काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने गांव में उसकी खोजबीन शुरू की। तो घर से कुछ दूर महादेव की लाश तौलिया के बने फांसी के फंदे में लटकी हुई पाई गई। दूल्हे द्वारा आत्महत्या से खबर से घरवालों समेत गांव भर में हड़कंप मच गया। आत्महत्या की सूचना पर गया पुलिस पहुंची उसने आत्महत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली लेकिन जब बाद में इस आत्महत्या का राज खुला तो पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने दोबारा से एक नई FIR लड़के के परिवार वालों समेत शादी में शामिल हुए 9 लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के दबाव में ही लड़के को मजबूरन अपनी भाभी से शादी करनी पड़ी और उसके बाद ही उसने ऐसा कदम उठा लिया।

दुनिया की सबसे बड़ी ATM हैकिंग में लुटेरों ने चुराए 10 मिलियन डॉलर! नहीं छोड़ा कोई सुराग

Crime News inextlive from Crime News Desk