- एनईआर का 61वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

GORAKHPUR: एनई रेलवे की ओर से मंगलवार को ऑफिसर्स क्लब में रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2016 आयोजित हुआ। इस दौरान गोरखपुर सहित इज्जतनगर, लखनऊ और वाराणसी मंडल के 152 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एनईआर के सीसीएम एपी सिंह ने इन लोगों को प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाने वालों में वाणिज्य विभाग के हमाल, सफाईवाले, टिकट संग्राहक, वाणिज्य पर्यवेक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, चल टिकट निरीक्षक, कोरियर, कुक व मिनिस्ट्रीयल आदि विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारी शामिल रहे।

वृद्धि दर पर भी सीसीएम ने सराहा

इस अवसर पर सीसीएम ने वाणिज्य विभाग के इस साल वृद्धि दर के मामले में प्रथम रहने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयास से वर्ष 2015-16 में वाणिज्य विभाग का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है। एनई रेलवे ने इस बार समस्त भारतीय रेल जोन्स के मुकाबले रिफंड, ईडीआर आदि क्षेत्रों में सबसे आगे रहा है। साथ ही सीमित संभावनाओं के बावजूद एनईआर माल लदान में भी चौथे स्थान पर रहा है। सीसीएम ने इसे पूरे एनईआर के लिए गर्व का विषय बताया। इसके पूर्व उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम-1 आलोक कुमार सिंह ने भी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। कार्यक्रम संचालन मुख्य कार्यालय अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने और धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य दावा अधिकारी जेपी गौड़ ने किया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के मुख्यालय एवं मंडलों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।