RANCHI : सरकारी स्कूलों की हर मॉर्निग असेंबली आइडियल होगी। इसमें जीके, संविधान का प्रस्तावना और क्विज को शामिल किया गया है। इसके लिए 16 मिनट 52 सेकेंड मॉर्निग एक्टिविटीज के लिए रखा गया है। छात्र-छात्राओं के व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए 3 मिनट, सर्वधर्म प्रार्थना के लिए 2 मिनट, हिन्दी और अंग्रेजी अखबार पढ़ने के लिए 2 मिनट, जीके के क्विज के लिए 2 मिनट, सुविचार के लिए 2 मिनट, राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड, संविधान का प्रस्तावना के लिए 1 मिनट, मौलिक कर्तव्य और दायित्व निर्वहन के लिए 1 मिनट और छुट्टी के वक्त सामूहिक प्रार्थना के लिए 2 मिनट तय किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव राज्य के सभी 40 हजार विद्यालयों के लिए नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया।

गर्मी छुट्टी बाद होगा लागू

सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद इसे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इस संबंचा में विस्तृत दिशानिर्देश सभी जिलों को भेजा गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक इसे सचाी स्कूलों में लागू कराएंगे। गौरतलब है कि परिषद ने 20-21 फरवरी को जैक सचागार में कार्यशाला आयोजित कर प्रार्चाना सभा आयोजित करने का विस्तृत कार्यक्रम तय किया था।