कैसे हुआ हादसा

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजाहमुंदरी के पास गंडेपल्ली इलाके में एक ट्रक के पलट जाने से तकरीबन 16 मजदूरों की मौत हो गई। ट्रक सीमेंट ले जा रहा था। पता चला है कि ट्रक के ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए झपकी लग गयी थी। हल्की बूंदा बांदी के चलते सड़क गीली थी और इसके चलते गाड़ी एक तीखे मोड़ पर अपनी तेज गति की वजह से ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गयी और पलट गयी।  

गुंटूर से विजाग जा रहा था ट्रक

यह हादसा नेशनल हाई वे 214 पर रात करीब 2 बजे हुआ। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त  यह ट्रक गुंटूर से विजाग जा रहा था। हादसे में करीब 16 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और इतने ही घायल हैं जिनमें से दस की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सभी 16 लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।

चार मजदूर लापता

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। हादसे के बाद से ट्रक के चालक और क्लीनर फरार हैं। पता चला है ट्रक में ही सवार चार और लोग लापता हैं। लॉरी में सवार सभी लोग दिहाड़ी मजदूर बताये जा रहे हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk