इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर छह अक्टूबर से रुकेंगी 16 एक्स्ट्रा ट्रेनें

सांसद श्यामाचरण ने पाटलीपुत्र-एलरीटी को हरी झंडी दिखा किया रवाना

ALLAHABAD: इलाहाबाद छिवकी जंक्शन से होते हुए अप और डाउन लाइन पर थ्रू पास होने वाली 16 ट्रेनों का स्टॉपेज अगले छह महीने के लिए रेल मंत्रालय ने इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर बढ़ाया है। ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ने के बाद अब पटना, मुंबई, कामाख्या के साथ ही गोवा के लिए सीधी ट्रेन इलाहाबाद के लोगों को मिल गई है। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव वाले ट्रेनों की शुरुआत मंगलवार से पाटलिपुत्र से एलटीटी जाने वाली 12142 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से हुई। इसे सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से इलाहाबाद छिवकी से गुजरने वाली ट्रेनों का दो मिनट के लिए स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की थी, ताकि यमुनापार के लोगों को सहुलियत हो सके। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर 16 ट्रेनों का ठहराव यमुनापार के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। अभी तक मुंबई जाने वाली ट्रेनों में पटना कुर्ला जनता एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा मेल ही इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर रूकती थी। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं पैसेंजर्स को मिल सकें।