-यूपी बोर्ड एग्जाम में इंग्लिश के पेपर में जुगाड़ तलाशते रहे

-सूबे में अलग-अलग केन्द्रों पर सचल दल की टीमों ने पकड़े नकलची

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को इंटरमीडिएट के इंग्लिश का पेपर था। इस दौरान सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में नकल के भरोसे परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स जुगाड़ की तलाश में जुटे रहे। सचल दल की टीमों ने सूबे के अलग-अलग जिलों में परीक्षा केन्द्रों से सोमवार को कुल 16 नकलचियों को पकड़ा। इंग्लिश के पेपर में पकड़े गए इन सभी नकलचियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। अब तक की परीक्षा में कुल 42 परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि नकल को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

744 ने छोड़ी परीक्षा

इंटरमीडिएट में इंग्लिश के पेपर के दौरान सोमवार को कुल 744 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। जिसके बाद सूबे में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा अब तक 1059863 तक पहुंच गया। वहीं 19 फरवरी को विभिन्न परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या 66 रही। इसमें हाईस्कूल में पकड़े गए बालकों की संख्या 4 व बालिकाओं की संख्या 3 रही। इंटरमीडिएट में पकड़े गए परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 45 व बालिकाओं की संख्या 14 रही। जिसके बाद सूबे में अब तक अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या 698 तक पहुंच गई।

नंबर गेम

16 नकलचियों के खिलाफ सोमवार को दर्ज हुई एफआईआर।

42 कुल नकलचियों के खिलाफ अब तक दर्ज हुई है एफआईआर।

744 ने सोमवार को छोड़ी बोर्ड की परीक्षा।

1059863 परीक्षार्थी अब तक छोड़ चुके हैं बोर्ड एग्जाम।