मेरठ में 16 साल की उम्र के किशोरों

ने की सबसे ज्यादा सुसाइड

- प्यार में असफल होना रहा सुसाइड का मुख्य कारण

-एनसीआरबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

- डॉक्टर्स के अनुसार काउंसलिंग से बदल सकता है सुसाइड का इरादा

सुंदर सिंह

Meerut। छोटी छोटी बातों में जिंदगी को खत्म कर लेने की टेंडेंसी समाज में इन दिनों बढ़ रही है.अपने हाथों जिंदगी को खत्म करने की चाहत सारी उम्मीदों को जमीदोंज कर देती है। आंकड़ों को मानें तो मेरठ में सबसे ज्यादा सुसाइड 16 साल की उम्र के किशोरों ने की है। यही नहीं, आत्म हत्या का मुख्य कारण प्यार में नाकामी है। मेरठ में साल 2016 में कुल 75 लोगों ने सुसाइड किया जो पूरे प्रदेश का 20 प्रतिशत है।

कैसे आते हैं विचार

स्यूसाइड के ज्यादातर केसों में मानसिक बीमारियां ही हावी रहती हैं। डिप्रेशन, शिजोफ्रेनिया, बिपोलर, पीटीएसडी आदि हैं। वहीं,उदासीनता, सफलता, बेरोजगारी, पारिवारिक स्थिति भी बड़ा कारण बनती है।

लव अफेयर्स बना मुसीबत

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक लव अफेयर्स की वजह से प्रदेश में होने वाले सुसाइड का 20 प्रतिशत मेरठ में होता है। मेरठ में कुल इस साल जनवरी से अगस्त तक 75 सुसाइड हुए हैं। जो देशभर में हुए सुसाइड का 0.4 परसेंट है। साल 2015 में 90 लोगों ने सुसाइड किया और 2016 में 75 लोगों ने सुसाइड किया।

इन बातों का रखें ख्याल

-अगर कोई व्यक्ति उदास, गुमसुम, परेशान और खोया-खोया रहे और सबसे अलग रहना चाहे तो समझ लीजिए कि वो नॉरमल नहीं है।

-खुद को असहाय, निराश, अपने जीवन को बेकार माने या पहले कभी ऐसा प्रयास कर चुका हो तो, उसे कोई ड्रग या एल्कोहल लेने के लिए सख्ती से मना किया जाए तो भी वो ऐसे कदम उठा सकता है।

-सुसाइड करने वाले की मनोदशा बहुत अलग होती है। ये कुछ सेकेंडों का दौर होता है अगर किसी तरह उस समय को टाल दिया जाए तो व्यक्ति सुसाइड करने का इरादा बदल सकता है।

उम्र के हिसाब से आत्महत्या

उम्र 14 साल तक सुसाइड-1 लड़की

उम्र 15 से 21 साल तक सुसाइड-11 मेल, 17 फीमेल

उम्र 30 से 44 साल तक सुसाइड-17 मेल, 9 फीमेल

उम्र 45 से 59 साल तक सुसाइड- 14 मेल, 5 फीमेल

उम्र 60 साल और ज्यादा सुसाइड- 1 फीमेल

कुल मरने वाले मेल-42

कुल मरने वाली फीमेल-33

सुसाइड के कारण

अवैध संबंधों के कारण- 3 मेल, 2 फीमेल

शादी टूटने के कारण- 1 फीमेल

बच्चे न हो पाने के कारण- 3 फीमेल

कैंसर के कारण- 4 मेल, 1 फीमेल

पागलपन के कारण- 2 मेल

अन्य लंबी बीमारी के कारण- 2 मेल, 2 फीमेल

दहेज के कारण-2 फीमेल

ड्रग एडिक्शन के कारण-2 मेल

एग्जाम में फेल होने के कारण- 1 मेल

फैमिली प्रॉब्लम होने के कारण- 7 मेल, 4 फीमेल

लव अफेयर्स होने के कारण- 5 मेल, 9 फीमेल

रेप के कारण- 1 फीमेल

प्रॉपटी विवाद होने के कारण- 1 मेल, 2 फीमेल

बेरोजगार होने के कारण- 3 मेल

अकारण सुसाइड- 4 मेल, 3 फीमेल

अन्य कारण-8 मेल, 3 फीमेल

सुसाइड करने वालों का शैक्षिक स्तर

अनपढ़- 2 मेल, 4 फीमेल

प्राइमरी- 4 मेल, 3 फीमेल

मिडिल- 5 मेल, 1 फीमेल

मैट्रिक- 3 मेल, 5 फीमेल

इंटरमीडिएट- 21 मेल, 15 फीमेल

डिप्लोमा- 4 मेल, 3 फीमेल

ग्रेजुएट- 2 मेल, 2 फीमेल

पोस्ट ग्रेजुएट- 1 मेल

वर्जन

सबसे ज्यादा सुसाइड का कदम 15 से 22 साल की उम्र में वे लोग उठाते हैं, जिनमें ज्यादा सोचने समझने की क्षमता नहीं होती। इसलिए मन में तिरस्कृत की भावना आते ही वे सुसाइड कर लेते हैं। यदि उस समय उन्हे काउंसलिंग मिल जाए तो ऐसे लोगों को बचाया जा सकता है।

डॉ रवि राणा मनोचिकित्सक

-----------