कहां और कैसे हुई घटना
उप्पडा कोथापल्ली मंडल के वकाटिप्पा गांव में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इतने में दोपहर बाद अचानक यह विस्फोट हुआ. पुलिस ने जानकारी दी है कि विस्फोट के समय मजदूर वहां पर काम कर रहे थे. पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवि प्रकाश ने यह जानकारी दी कि शव बुरी तरह जल चुके थे. उन्होंने बताया, नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. प्रारंभिक सूचना के आधार पर उन्होंने बताया कि पटाखे बनाने की प्रक्रिया के दौरान किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ है. मरने वालों में 14 महिलाएं और तीन पुरुष हैं.   

फैक्ट्री लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए किया गया था आवेदन
पहले पुलिस ने यह जानकारी दी थी कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 18 कर्मचारी काम कर रहे थे. बाद में, आंध्र प्रदेश के उप प्रमुख मंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने बताया कि विस्फोट के समय पटाखा फैक्ट्री में 30 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, उसने लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन किया था.

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं. अग्निशमन और फोरेंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया है.' उधर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों में प्रत्येक को दो लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है. घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा, ''अगर कोई खामी पायी जाती है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर नीतू प्रसाद ने विस्फोट की न्यायिक जांच का आदेश दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk