1- रमन लांबा का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 2 जनवरी 1960 को हुआ था।
2- रमन लांबा ने 1980-81 में अपना दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेल कर अपना करियर शुरु किया था।
3- इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में रमन लांबा ने 17 दिसंबर 1986 में कानपुर के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
4- टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने दो इनिंग में 2 रन बनाये जिसके बाद उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया। 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। नेट प्रेक्टिस के दौरान इंजरी होने के कारण वो मैच नही खेल सके।
5- वन डे क्रिकेट में लांबा का डेब्यू शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 64 रन बनाये। छठे मैच में उन्होंने 102 रन बनाये। उन्होंने 278 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ सीरीज जीती। उन्होंने 55.60 के साथ एक शतक और 2 अद्धशतक जड़े।
6- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज खेलते हुए 1986-87 में लांबा ने एक सेंचुरी और दो अर्द्धशतक जड़े।
7- वन डे मैच में रमन लांबा और कृष्णामचारी श्रीकान्त ने शानदार ओपनिंग की। दोनो ही एग्रेसिव प्लेयर थे। ऐसी ही एक जोड़ी 1996 के वर्ल्डकप में सनथ जयसूर्या और रोमेश की देखने को मिली थी।
8- ओवरसीज प्लेयर के तौर पर रमन लांबा सोनेट क्लब आयरलैंड के लिए खेलते थे। वो अनौपचारिक रूप से वन डे इंटरनेशनल में आयरलैंड को रिप्रजेंट भी करते थे।
9- लांबा सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि फील्डिंग के लिए भी उतने ही मशहूर थे। उस दौर में अजहर भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर थे तो लांबा की तेजी का कोई जवाब नहीं था। मगर जैसे-जैसे दोनों का करियर आगे बढ़ा एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ता गया तो दूसरे की चमक फीकी होती गई।
10-  क्रिकेट के मैदान पर हमेशा निर्भीक रहने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने उस दिन साथी खिलाड़ियों की हेलमेट पहनने की सलाह को अनदेखा किया और सिर पर गेंद लगने की वजह से क्रिकेट के मैदान पर ही अपनी अंतिम सांस ली। यह क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेजडी थी। 38 साल की मामूली उम्र में यह खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान को हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk