2 दर्जन से अधिक बिजली के खंभे गिरे गंगानगर और एल ब्लॉक में

17 घंटे से अधिक बिजली कटौती से शहर में बिलबिलाए लोग

24 घंटे बाद भी देहात क्षेत्रों में शुरू नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति

33 केवी से लेकर 11 केवी की अधिकतर लाइन हो गई डैमेज

57 के करीब गांवों की सप्लाई 24 घंटे तक बाधित रही।

80 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई 33 केवी और 11 केवी की लाइन

Meerut। शुक्रवार देर शाम आई आंधी से शहर से लेकर देहात तक की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आंधी से शहर के कई इलाकों में बिजली के तार टूटने से शुक्रवार रात को बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर में शुक्रवार शाम से लेकर तकरीबन 17 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए।

रातभर रहा ब्लैक आउट

शुक्रवार शाम आंधी के कारण भारी भरकम पेड़ से लेकर होर्डिग्स बैनर सब उखड़ गए। हालत यह रही कि आंधी के कारण उखडे़ पेड़ बिजली की लाइनों पर गिरने से लाइनें टूट गई। जिससे शहर के अधिकतर इलाकों में रातभर ब्लैकआउट जैसी स्थिति रही। कई इलाकों में लाइन समेत पूरा का पूरा बिजली का खंभा ही उखड़ कर गिर गया।

अधिकतर बिजली लाइन डैमेज

आंधी के दौरान शुक्रवार को देर शाम करीब सवा आठ बजे करीब बिजली विभाग ने शट डाउन कर दिया, लेकिन आंधी के बाद शहर से लेकर देहात तक 33 केवी से लेकर 11 केवी की अधिकतर लाइन डैमेज हो गई। जिस कारण से आधे से अधिक शहर व दर्जनों गांवों में रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। शनिवार दोपहर बाद शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी।

दो दर्जन से अधिक पोल

शुक्रवार देर शाम आई आंधी से सबसे अधिक नुकसान देहात क्षेत्रों में हुआ है उसके बाद शहर में गंगानगर सब स्टेशन और एल ब्लॉक बिजली घर में करीब दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल गिरने से 33 केवी की लाइन रात भर बाधित रही जो शनिवार शाम तक सुचारु हो सकी।

यहां उखड़े विद्युत पोल

33 केवी गंगानगर बिजलीघर की मोदीनगर लाइन 5 पोल

अम्हौड़ा- सिखैड़ा लाइन पर 11 पोल

एल ब्लॉक बिजलीघर की लोहियानगर लाइन 10 पोल

दूसरे बिजलीघरों से ली बिजली

बिजली के खंभे उखड़ने से गंगानगर और एल ब्लॉक सब स्टेशन हापुड़ रोड की लाइन पूरी तरह ठप हो गई थी। जिस कारण से इन दोनो बिजलीघरों से जुड़े करीब चार दर्जन से अधिक क्षेत्र में दूसरे बिजलीघरों से अस्थाई तौर पर बिजली लेकर आपूर्ति चालू की गई।

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र

एल ब्लॉक लाइन- शास्त्रीनगर, जागृति विहार, अंसल हाउसिंग, चाणक्यपुरी, भोपाल विहार, प्रतापनगर, उत्तराखंड कालोनी, ज्ञान कुंज, शिव शक्ति विहार, हनुमान विहार, सरायकाजी, दुर्गा पुरम, सिद्धार्थनगर, शेरगढ़ी, सोमदत्त सिटी, हरवंश विहार

- मोदीपुरम- गंगानगर लाइन- गंगानगर, डिफेंस कालोनी, वक्सर

- सेंट लुक्स बिजलीघर, जागृति विहार बिजली घर, रोहटा रोड, माधवपुरम, रुडकी रोड़

देहात क्षेत्र में हालत खराब

आंधी के कारण देहात क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम से ठप हुई विद्युत आपूर्ति शनिवार रात तक भी सुचारु नही हो सकी। देहात में करीब 57 के करीब गांवों की सप्लाई 24 घंटे तक बाधित रही। गांव देहात के रास्तों में पेड़ गिरने से अधिकतर सभी 33 केवी और 11 केवी की लाइन 80 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण से विद्युत आपूर्ति ठप रही।

देहात के ये क्षेत्र हुए अति प्रभावित

ललियाना, सिसौली, शहाकुलीपुर, मोहिददीनपुर, खरखौदा, पांचली, बिजौली, माछरा, सियाल, जिठौली,, पिपली खेडा, भोला, जानी खुर्द, करनवाल, कैथवाडी, हस्तिनापुर, बहसूमा, परीक्षितगढ़, अगवानपुर, तोफपुर, बना, सठला आदि।

आंधी के कारण विद्युत लाइनों को अत्याधिक क्षति हुई है। पेड़ गिरने से 33 केवी लाइन के पोल टूट गए। जिस कारण से अधिकतर क्षेत्रों की बिजली गुल थी। 80 प्रतिशत लाइन शनिवार दोपहर 12 बजे तक चालू कर दी गई थी। लोहियानगर में देर शाम तक काम हुआ।

संजीव राणा, ईएक्सईएन