एक्‍सीडेंट दिन में लगभग साढे बारह बजे हुआ। जहां पहले नौगढ से सवारियां भरकर गोरखपुर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस पहले अनियंत्रित हो गई और फिर सामने से आ रही रोडवेज से जा टकराई. रोडवेज बस नेपाल बार्डर की ओर जा रही थी. दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्‍चे शामिल हैं. 18 में से सिर्फ तीन की ही पहचान हो सकी है. 

वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चीफ मिनिस्‍टर अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारीजनों को एक लाख रुपए, घायलों को 50 हजार रुपए और आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की  है.

Report by Mayank Srivastava for inextlive.com from Maniram, Gorakhpur