मध्य कोलकाता के सियालदह इलाके में बुधवार तड़के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग जाने से 18 लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस परिसर में एक गोदाम और कई ऑफिस भी स्थित हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. हालांकि अभी तक 15 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आग तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर लगी. घायलों को एनआरएस और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एडमिट कराया गया है.

3 घंटे में काबू हुई आग

आग की लपटों में घिरे गोदाम से 6 लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां लगाई गईं थीं. लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका.  फायर ब्रिगेड वालों और पुलिस ने आग बुझाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी थी.

नहीं पता चला आग लगने का कारण

मार्केट में आग किस वजह से लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस आग लगने की वजह का पता लगा रही है्. इस आग की वजह से मार्केट में कितना नुकसान हुआ है इसका भी पता लगाया जा रहा है. वैसे यह नुकसान करोड़ों में हो सकता है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस आग के लिए जिम्मेदार कौन है.

National News inextlive from India News Desk