LUCKNOW : उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 1800 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन वीके गुप्ता के निर्देश पर इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कम्प्यूटर आपरेटर की भर्ती के लिए कैंडीडेट्स की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक शास्त्र और गणित विषय में इंटरमीडिएट एग्जाम आवश्यक है। इसके लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक एक्रीडेटेड इन कम्प्यूटर एंड कम्युनिकेशन विभाग से कम्प्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्राविधिक शिक्षा परिषद उप्र से कम्प्यूटर अभियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण में डिप्लोमा या उसके समकक्ष कोई अर्हता होने पर आवेदन किया जा सकता है। इसके आवेदन पत्र दिसंबर में ऑनलाइन भरे जाएंगे। कैंडीडेट्स की आयु 18 से 28 निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा करायी जाएगी तथा अंकों की मेरिट के आधार पर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा करायी जाएगी। कंप्यूटर टंकण परीक्षा में सफल परीक्षार्थी की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक की श्रेष्ठता के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के अनुसार चयन सूची तैयार की जाएगी।