कानपुर। 146 साल पहले आज ही के दिन दुनिया का पहला फुटबॉल खेला गया था। फीफा के मुताबिक, पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच 30 नवंबर, 1872 को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। बता दें कि दोनों देश के बीच फुटबॉल का यह पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के पार्टिक में मैच वेस्ट ऑफ स्कॉटलैंड क्रिकेट क्लब ग्राउंड्स पर हुआ था। हालांकि, तब और आज के फुटबॉल में काफी चीजें बदल गईं हैं। 1872 का यह पहला मैच फुटबॉल मैच बहुत ही दिलचस्प था। इस मैच को देखने के लिए ग्राउंड में 4000 लोग आये थे।

20 मिनट लेट शुरू था मैच

फुटबॉल स्टेडिम डॉट यूके वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच वेस्ट ऑफ स्कॉटलैंड क्रिकेट क्लब ग्राउंड्स में मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होना था लेकिन किसी कारण से इसमें 20 मिनट की देरी हो गई। इस मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी और अंत में मैच ड्रा हो गया। उस वक्त स्कॉटलैंड टीम के कप्तान रॉबर्ट गार्डनर थे, जबकि इंग्लैंड टीम की अगुवाई रॉबर्ट बार्कर ने की थी। बता दें कि फुटबॉल की शुरुआत इंग्लैंड में बहुत पहले यानी कि 1863 में ही हो गई थी लेकिन आधिकारिक तौर पर 1872 तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया था। 1870 में अनाधिकारिक तौर पर इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच कई मैच खेला जा चुका था और उन्हीं मैचों में जबरदस्त परफॉरमेंस करने वाले खिलाड़ियों को देश के अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह दी गई।

1872 में खेला गया दुनिया का पहला फुटबाॅल मैच,कोई भी टीम नहीं कर सकी थी गोल

स्कॉटलैंड की टीम

रॉबर्ट गार्डनर (कप्तान/गोलकीपर),  विलियम केर, जोसेफ टेलर, जेम्स जे थॉमसन, जेम्स स्मिथ, रॉबर्ट स्मिथ, रॉबर्ट लेकी, एलेक्स राइंड, बिली मैककिन्नन, जेरी वीर, डेविड वदरस्पून

इंग्लैंड की टीम

रॉबर्ट बार्कर (गोलकीपर), अर्नेस्ट ग्रीनहल्ग, रेजिनाल्ड डी कोर्टने वेल्च, फ्रेडरिक चैपल, विलियम मेनार्ड, जॉन ब्रॉकबैंक, चार्ल्स क्लेग, अर्नोल्ड किर्क स्मिथ, कुथबर्ट ओटावे (कप्तान), चार्ल्स चेनरी, चार्ल्स मोरिस

International News inextlive from World News Desk