दिन भर हुई जोरदार बारिश ने ही शहर को नहीं भिगोया बल्कि अदर एशियन कंट्रीज से आए शटलर्स भी नवाबों के शहर लखनऊ में छाए रहे। विभिन्न देशों से आए इन प्लेयर्स ने यहां पर हो रही बारिश को एंज्वाय किया साथ ही इसके चलते उनकी प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई। विभिन्न देशों से आई टीमों ने यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में जमकर पसीना बहाया।

आयोजकों के अनुसार जापान, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया बांग्लादेश, जार्डन, नेपाल और इंडिया की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं। चैम्पियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार को गोमती नगर स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी में पीडब्ल्यूडी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेंगे। इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट डा। अखिलेश दास गुप्ता और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कुंवर फतेह बहादुर भी मौजूद रहेंगे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज सुबह से लेकर शाम तक शटलर्स आते जाते रहे। चीन, जापान, मलेशिया, इंडोनेशिया और इंडिया टीम ने शाम को प्रैक्टिस की।

बारिश बनी खलनायिका

बारिश के चलते यहां आई विदेशी शटलर्स को प्रैक्टिस के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाबू स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में प्रैक्टिस के लिए तीन कोर्ट की व्यवस्था की गई थी लेकिन बारिश के चलते यहां पर प्रैक्टिस नहीं हो सकी। हॉल की छत से पानी टपकता रहा। यही हाल गोमती नगर  विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम का रहा। यहां पर भी बारिश के चलते प्रैक्टिस प्रभावित रही। बैडमिंटन अकादमी में बनाया गया टेम्प्रेरी कोर्ट भी बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका।

इंडोनेशिया टीम के मैनेजर हादी ने बताया कि हमारी टीम में लगभग सभी प्लेयर्स नए हैं। इस लिए अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम सेमीफाइनल तक का सफर जरूर तय करेगी। बारिश के बारे में उन्होंने बताया कि यहां पर पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। हमारे यहां कभी-कभी ही बारिश होती है वह भी मैक्सिमम दो घंटे और उसके बाद आसमान साफ रहता है।