जल्द होगा शपथ ग्रहण समारोह, कोलेजियम ने भेजे थे नाम

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट में जल्द ही नए जजों की नियुक्ति होने जा रही है। कोलेजियम द्वारा पूर्व में भेजे गए 19 नामों को हरी झंडी दे दी गई है। यह नाम फाइनल होकर आ गए हैं और जल्द ही इनके शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि लगातार बढ़ते मुकदमों की संख्या और हाईकोर्ट में निर्धारित मानक से आधे जजों के चलते लंबे समय से नए जजों की नियुक्ति की मांग चल रही थी। पिछले दिनों हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला के समापन अवसर पर बोलते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर ने लंबित मुकदमों की संख्या पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में सात लाख और लखनऊ बेंच पर दो लाख मुकदमे पेंडिंग हैं। बढ़ते मुकदमों के बीच जजेस की कम संख्या वाकई सोचनीय है।

एक नजर इधर भी

सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट सबऑर्डिनेट कोर्ट्स ऑफ इण्डिया ए रिपोर्ट आन एक्सेस टू जस्टिस 2016 में कहा गया कि देश में दो करोड़ 81 लाख से अधिक केस पेंडिंग हैं।

तीन सालों में 15 हजार जजों की नियुक्ति की जरूरत बताई।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 58.8 लाख पेंडिंग केस हैं जिनमें 43.73 लाख क्रिमिनल केसेज हैं

1 जुलाई 2015-30 जून 2016 के मध्य जिला न्यायालयों में 2 करोड़ 81 लाख 25 हजार 66 सिविल व क्रिमिनल मुकदमे लंबित थे।

एक करोड़ 89 लाख चार हजार 222 मामले निपटाए भी गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 58.8 लाख पेंडिंग केस हैं जिनमें 43.73 लाख क्रिमिनल मुकदमे हैं।

नए जजेस के नाम

अजय भनोट

जहांगीर जमशेद मुनीर

सरल श्रीवास्तव

जयंत बनर्जी

सीडी सिंह

नीरज तिवारी

राजीव जोशी

सलिल कुमार राय

राजीव गुप्ता

राजेश सिंह चौहान

के अजीत

सिद्धार्थ

रजनीश कुमार

दिनेश कुमार सिंह

अब्दुल मोइन

विवेक कुमार सिंह

इरशाद अली

राजीव मिश्रा

राहुल चतुर्वेदी