KANPUR: केडीए का भी हाल निराला है। केन्द्रीय सहकारी कल्याण आवास संघ ने बैरी अकबरपुर में भ् एकड़ जमीन के लिए क्998 में ब्फ्क्ख्0फ्भ्ब् रुपए जमा किए। लेकिन जमीन अभी तक मिली है। केडीए के जमीन न देने पर संघ ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद केडीए ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों को महावीर नगर में भ् एकड़ के लगभग जमीन दिखाई। केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि संघ ने महावीर नगर में दिखाई गई जमीन को लेकर सहमति दे दी है।

ोगुनी कीमत

केडीए ने न्यू सिटी कानपुर हाउसिंग स्कीम बसाने की कवायद तेज कर दी है। केडीए की जमीन के बीच-बीच में आ रही प्राइवेट जमीनों के मालिकों से बातचीत शुरू कर दी है। इसको लेकर वेडनेस डे को केडीए सेक्रेटरी और जमीन मालिकों के बीच बातचीत हुई है। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक जमीन मालिक डीएम सर्किल के दोगुनी कीमत मांग रहे हैं। बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।