महज 4 रन पर लैटे पवेलियन

धर्मशाला में पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी शानदार रही। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 199 रन बनाए। जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट में दो दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं कर पाया। उनका (106) का शतक भी फीका रहा। भारत से टक्कर ले रही दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण को यह जीत सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला व एबी डिवीलियर्स की वजह से हासिल हुई। आमला के रन आऊट होने के बाद पारी संभालने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी उतरे लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। डुप्लेसी भी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। हालांकि एबी डीविलियर्स ने इस दौरान (51) रन बनाकर अद्र्धशतक लगाया। हालांकि इसके बाद ही वह आऊट हो गए।

सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

जिससे डिवीलियर्स के आऊट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम थोड़े सकते में आगई। ऐसे में पारी संभालने के लिए जेपी डुमिनी व बेहारदीन मैदान में उतरे। जिसमें जेपी डुमिनी ने भी (नाबाद 68) बनाए। जिससे इस जोड़ी ने 105 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई। ऐसे में साफ है कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत से गांधी-मंडेला सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला को कल को 7 विकेट से जीतने में कामयाब हो गई। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बताते चलें कि इस दौरान बल्लेबाज डीविलियर्स ने 32 गेंदों पर 51 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान डुमिनी ने भी 34 गेंदों पर एक चौका और सात छक्के लगाए। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के चौकों छक्कों के आगे भारत की ओर से दिया गया 200 रनों का लक्ष्य काफी छोटा हो गया है। जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk