- 2.15 करोड़ से बनेंगी दो वार्डो की 8 रोड, अगले महीने से शुरू होगा काम, फ्राईडे को खुलेंगे टेंडर

KANPUR: साउथ सिटी के वार्ड 36 व 21 में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस वार्ड की आधा दर्जन से अधिक सीसी रोड पीडब्ल्यूडी बनाएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए टेंडर भी काल कर लिए है। अगले महीने से इन रोड्स को बनाने का काम शुरू किए जाने की तैयारी है।

वाटर लॉगिंग की समस्या

साउथ सिटी के सोसाइटी वाले मोहल्लों में ड्रेनेज सिस्टम न होने से बरसात में वाटर लागिंग की समस्या रहती है। पीडब्ल्यूडी ने इस समस्या को देखते हुए 2.15 करोड़ से 8 सीसी रोड का प्रपोजल भेजा था। जिसे मंजूरी मिल गई है। ये सभी रोड वार्ड 36 के केडीए कॉलोनी अर्रा व वार्ड 21 खांडेपुर की है। इन रोड्स को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सत्य कुमार की तरफ से टेंडर कॉल किए गए हैं जो फ्राईडे को खुलेंगे।

ये रोड्स बनेंगी

39 लाख से केडीए कालोनी अर्रा मेन रोड से रामप्रकाश हाउस रोड

23.0 लाख से बेबी सिंह हाउस से राजेश अवस्थी के घर तक

29.50 लाख रुपए की लागत से केडीए कालोनी अर्रा में तेजा रोड

23.0 लाख रुपए से केडीए कॉलोनी अर्रा दादू सिंह मार्केट रोड

37.50 लाख से बनेगी खांडेपुर नई बस्ती रोड

20.0 लाख रुपए से पारितोष स्कूल से सब्जी मंडी रोड

26.50 लाख की लागत से वार्ड-21 में बजरंग विहार खाण्डेपुर रोड

16.50 लाख रुपए से वार्ड 36 में नागेश्वर मंदिर वाली रोड