-एफआरआई में पांच दिवसीय ट्रांसफॉर्मिग माउंटेन फॉरेस्ट्री इंटरनेशनल संगोष्ठी में चिंता जताई गई

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : देश में हर साल ख्.फ्क् परसेंट वन क्षेत्र आग से स्वाहा हो जाते हैं, जो चिंता का विषय कहा जा सकता है। इसके लिए विशेषतौर पर ध्यान देने की जरूरत है और वानिकी पॉलिसी पर एक ढांचे की जरूरत है। यह बात एफआरआई में चल रही पांच दिवसीय ट्रांसफॉर्मिग माउंटेन फॉरेस्ट्री संगोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों ने कही। विशेषज्ञों ने कहा कि नेपाल के ऊंचे पहाड़ के जंगलों में जंगली आग के खतरे चिंता का विषय है। इस मौके पर इंदिरा गंाधी राष्ट्रीय वन अकादमी के डा। आलोक सक्सेना, सुंदर शर्मा ने आग के कारण जैव विविधिता के नुकसान पर चिंता जताई। इसके अलावा कहा गया कि कई शहरों में वायुमंडल में ब्राउन बादल जैसे गहरे रंग देखे जा रहे हैं। जोर दिया गया कि वन प्रबंधकों, शोधकर्ताओं व जानकारों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।