- थाना सहसपुर इलाके में जस्सोवाला पुल पर चे¨कग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

- दो युवकों को एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

देहरादून, थाना सहसपुर पुलिस ने जस्सोवाला पुल पर चे¨कग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई चरस की कीमत 1 लाख से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेज दिया और बाइक सीज कर दी है।

चेकिंग के दौरान पकड़े

बताया गया कि सहसपुर पुलिस मंगलवार देर सायं जस्सोवाला पुल पर चे¨कग कर रही थी। चे¨कग के दौरान पुलिस को बाइक सवारों पर शक हुआ। पुलिस चे¨कग देखकर दोनों ने वापस मुड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान आलिम (30) व जाबिर (35) निवासी ग्राम ढाकी के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और बुधवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करते हैं और दोनों नशे के आदी हैं, दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। पैसों के लालच में सस्ते दाम पर चरस लाकर विकासनगर, सहसपुर व आसपास कॉलेजों में स्टूडेंट्स को बेचते हैं।