- घायल को अस्पताल लेकर जा रही थी एंबुलेंस, बौतड़ी (चम्पावत) के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

- सैनिक और ग्रामीण की मौत, चालक और घायल को भी चोट

PITHORAGARH: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही एंबुलेंस बौतड़ी (चम्पावत) के पास अनियंत्रित होकर सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एंबुलेंस में घायल के साथ जा रहे एक सैनिक और एक अन्य ग्रामीण की मौत हो गई जबकि, रोगी और चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

100 फीट गहरी खाई में गिरी एंबुलेंस

सोमवार को पिथौरागढ़ तहसील के चंडाक से आगे वनआगर गांव में धर्मशाला का निर्माण हो रहा है। लिंटर डालने के दौरान काम कर रहे कमलेश थापा को चोट लग गई। उसे उपचार के लिए देर सायं ग्रामीण जिला मुख्यालय लाए। चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन बताए जाने पर देर रात एक एंबुलेंस यूके 05 पीए 0172 को बुक करा कर हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। कमलेश के साथ गांव के ही शंकर सिंह और छुट्टी पर घर आए पिथौरागढ़ निवासी सैनिक त्रिलोक सिंह भी गए। एंबुलेंस घाट पुल से दो तीन किमी आगे अनियंत्रित होकर लगभग सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। बौतड़ी पुलिस चौकी और लोहाघाट थाने से पहुंचे पुलिस दल ने राहत कार्य चलाया। दुर्घटना में वनआगर पिथौरागढ़ निवासी त्रिलोक सिंह (40) पुत्र धर्म सिंह और शंकर सिंह (40) पुत्र जमन सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा चालक चंचल राम पुत्र नारायण राम निवासी जाखनी पिथौरागढ़ और वनआगर के कमलेश थापा (30) पुत्र भीम सिंह घायल हो गए। पुलिस ने शवों और घायलों को खाई से निकाला और 108 चिकित्सा वाहन से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया।