महिला डॉक्टर बनी ठग गिरोह की शिकार

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: इंश्योरेंश पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर दून में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार ठगों ने एक महिला डॉक्टर से 2.60 लाख रुपए की ठग लिए। डॉक्टर की कम्पलेन पर डालनवाला थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पीएफटी के नाम पर की ठगी

जानकारी के अनुसार डॉ। सुमिता प्रभाकर निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड ने तहरीर दी कि उन्होंने एचडीएफसी लाइफ में इंश्योरेंस से पॉलिसी ली थी.उनके पास एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस केप्रतिनिधि के रूप में मई 2018 में एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी पॉलिसी का नवीनीकरण होना है। उसने उसे किसी उपासना शेट्टी नाम की महिला का नंबर दिया। उपासना शेट्टी ने उनसे संपर्क कर ईमेल के माध्यम से पॉलिसी रिन्यू कराने का फॉर्म भेजा और इसके लिए 99000 का चेक एचडीएफसी लाइफ के नाम से हरिद्वार के पते पर भेजने को कहा। जिस पर उन्होंने चेक व अन्य दस्तावेज उसके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिए। बताया कि अगस्त 2018 में उस महिला ने बताया कि उनकी पॉलिसी की धनराशि 4,87,000 रुपये का भुगतान होना है, पर उसके लिए उन्हें 22 प्रतिशत पीएफटी शुल्क भुगतान करना होगा। जिस पर महिला डॉक्टर ने 1,07,000 का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से दिए गए खाते में डाल दिया। लेकिन जब आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये जीएसटी शुल्क अदा करने को कहा तो पीडि़त डॉक्टर को शक हुआ। उन्होंने एचडीएफसी लाइफ की शाखा से संपर्क किया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला।