गांव में तीन आतंकी छुपे होने की मिली थी सूचना

गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की जानारी मिलने के फौरन बाद ही 53 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने नैना बातापोरा गांव को मंगलवार देर शाम घेर लिया था। गांव में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गई। मंगलवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी लेकिन रात को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन रोक दिया था। सुरक्षा एजेंसियों को जानाकरी मिली थी कि इस गांव में दो आतंकवादी मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अब खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के एक घर में लश्कर के तीन आतंकी छुपे हुए हैं। घंटो से दोनों तरफ से भारी गोलीबारी चल रही है।

गांव वाले सुरक्षित, मस्जिद में फंसे थे लोग

सुरक्षाबल जब सदिंग्ध घर की ओर बड़ने लगे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जबाव में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ के दौरान गांव की एक मस्जिद में कई स्थानीय लोग फंस गए थे। इलाके की घेराबंदी होने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मस्जिद में ही रहने के लिए कहा था। लेकिन देर रात मुठभेड़ रुक जाने के बाद उन्हें वहां से सुरक्षित बाहरा निकाल लिया गया था।

National News inextlive from India News Desk