- 10 अगस्त तक स्टूडेंट्स अपने पास के केंद्र पर जाकर जमा कर सकते है फॉर्म

- 16 अगस्त तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरने का मिलेगा मौका

LUCKNOW :

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के लिए प्राइवेट फॉर्म जमा करने के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार राजधानी में इसके लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले साल केंद्रों की संख्या 24 थी। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल बनाए गए कई केंद्रों को हटाया गया है तो कुछ नए केंद्रों को इस बार शामिल किया गया है।

संख्या निर्धारित की गई

बोर्ड के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर हाईस्कूल के 600 और इंटर के 400 छात्र (कुल 1000) की अधिकतम सीमा तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। यदि किसी प्रिंसिपल ने निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन पत्र अग्रसारित किए तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही के लिए उनके नियुक्ति प्राधिकारी को लिखा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आवेदन फार्म भरने की लास्ट डेट 10 अगस्त है। वहीं, 16 अगस्त तक लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। डीआईओएस ने कहा है कि केंद्र के अध्यक्षों को समय से फार्म अग्रसारित कर डाटा ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यदि इसमें देरी हुई तो इसकी जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों की होगी। डीआईओएस ने निर्देश दिए हैं कि जो स्टूडेंट्स प्राइवेट आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र लेकर तय केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।

इन केंद्रों से भरें फॉर्म

राजकीय उप्र सैनिक स्कूल, सरोजनी नगर

जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, बहरौली

काशीश्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, मलिहाबाद

राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज, मटियारी

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड

अमीनाबाद इंटर, कॉलेज

बक्शी का तालाब इंटर, कॉलेज

डीएवी इंटर कॉलेज

राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी

लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज, बंथरा

एमकेएसडी इंटर कॉलेज, निशातगंज

रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज, गोसाईगंज

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रंगारनगर

मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मलिहाबाद

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विकासनगर

वीरांगना ऊदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, माल।