जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को मिले 20 कम्प्यूटर, डायट में तैयार हो रहा नया कम्प्यूटर लैब

ALLAHABAD: डीएलएड प्रशिक्षुओं को अब डायट परिसर में ही कम्प्यूटर लैब की सुविधा मिलेगी। इसके लिए डायट परिसर में कम्प्यूटर लैब बनाने के लिए व्यवस्था शुरू हो गई है। एक एनजीओ ने लैब तैयार कराने की जिम्मेदारी उठायी है। एनजीओ की तरफ से 20 कम्प्यूटर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

एक माह में शुरू हो जाएगा लैब

डायट परिसर में कम्प्यूटर लैब की शुरुआत एक माह के अंदर शुरू हो जाएगी। एनजीओ की तरफ से डायट परिसर में लैब के लिए जरूरी कम्प्यूटर के साथ ही 49 इंच की एलईडी टीवी, इनवर्टर और चार बैटरी भी उपलब्ध करायी गई है। इस बारे में डायट प्राचार्य कुबेर सिंह ने बताया कि डायट में प्रशिक्षुओं को कम्प्यूटर की बेहतर नॉलेज देने के लिए एनजीओ की तरफ से यह प्रयास किया गया। लैब के लिए डायट परिसर में बने क्लास रूम को तैयार कराया जा रहा है। क्लास रूम तैयार होते ही उसमें कम्प्यूटर और एलईडी टीवी लगाकर लैब की शुरुआत कर दी जाएगी।