-नमामि गंगे योजना के तहत कानपुर के 10 और बिठूर के 10 घाटों में हुए कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा

-18 करोड़ रुपए से घाटों पर किया गया रेन्यूवेशन, लक्ष्मण घाट का कार्य अभी अधूरा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नमामि गंगे के तहत नए सिरे से संवारे गए घाटों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन 18 करोड़ से अभी तक 20 घाटों को रेनोवेट किया जा चुका है। इसमें कानपुर के 10 और बिठूर के 10 घाट शामिल हैं। जबकि अभी इसमें बिठूर स्थित लक्ष्मण घाट का कार्य अधूरा है। बारिश की वजह से गंगा घाटों तक पहुंच चुकी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण के साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके लिए अधिकारी भी व्यवस्था करने में जुट गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु और उमा भारती भी आ सकती हैं।

यह कार्य किए गए

कानपुर में भैरव घाट, मैग्जीन घाट, परमठ घाट, सरसैया घाट, गुप्तार घाट, भगवतदास घाट, गोला घाट, कोयला घाट, मैस्कर घाट, सिद्धनाथ घाट को इस योजना के तहत संवारा गया है। इसमें घाटों पर सीढि़यों का निर्माण, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, डस्टबिन के साथ ही घाटों पर पत्थर आदि लगाने का कार्य किया जाना था। जिसे तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। घाटों को संवारने का कार्य प्राइवेट कंपनी को दिया गया था। ईआईएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तनवीर जहीर ने बताया कि बिठूर के लक्ष्मण घाट को छोड़कर बाकी घाटों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

------------

बिठूर के यह घाट शामिल

पत्थर घाट, बारादरी घाट, तुलसीदास घाट, सीता घाट, भैरव घाट, भरत घाट, कौशल्या घाट, पांडव घाट, टूटा घाट और छप्पर घाट।

------------