न्यूयॉर्क (आइएएनएस)। अमेरिका में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की जान चली गई। न्यूयॉर्क शहर से करीब 250 किलोमीटर दूर शोहारी इलाके में नियंत्रण से बाहर हुई लिमोजिन एक स्टोर के बाहर खड़ी एसयूवी से जा टकराई। इस हादसे को अमेरिका में पिछले एक दशक का सबसे बड़ा सड़क हादसा बताया जा रहा है। इससे पहले 2005 में मरीजों को ले जा रहे एक वाहन में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, लिमोजिन का ड्राइवर और उसमें बैठे 17 लोगों के अलावा दो पैदल यात्री भी इस हादसे में मारे गए।

एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे सभी लोग
लिमोजिन में सवार सभी लोग एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे। जान गंवाने वालों में चार बहनें, उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे। पीडि़तों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं लेकिन अधिकारियों के अनुसार सभी वयस्क थे। बताया जा रहा है कि एक क्रॉसिंग इंटरसेक्शन के पास ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से वह स्टोर के बाहर खड़ी एसयूवी से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कारों की टक्कर किसी विस्फोट की तरह थी। फेडरल हेल्थ स्टेटिक्स का कहना है कि अमेरिका में सड़क हादसा चौथा सबसे बड़ा मौत का कारण है।

अमेरिका से तालमेल बढ़ाने के लिए पाक विदेश मंत्री दूसरी बार पोंपियो से करेंगे मुलाकात

SAARC मीटिंग को बीच में छोड़ कर चली गईं सुषमा, भड़के पाकिस्तानी विदेश मंत्री

International News inextlive from World News Desk