सबसे अहम ट्रांसमिशन सबस्टेशन
दरअसल वीआईपी रोड पर बने आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में 60-60 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इससे केस्को के एक दर्जन से अधिक सबस्टेशन और स्विचिंग स्टेशन जुड़े हुए हैं। सिटी के सबसे घनी और पॉश आबादी वाले मोहल्ले इन्हीं से जुड़े हुए हैं। अधिकतर होलसेल व रिटेल मार्केट्स और गवर्नमेंट ऑफिस व हॉस्पिटल्स को इसी ट्रांसमिशन स्टेशन से पॉवर सप्लाई होती है। जिसके कारण गर्मी और सर्दी अधिक होने पर ये ट्रांसमिशन स्टेशन ओवरलोडिंग का शिकार हो जाता है और लोकल लेवल पर बिजली कटौती करनी पड़ती है।

नहीं कर पाए कंट्रोल
ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करीब एक वर्ष पहले आरपीएच ट्रांसमिशन में 60 एमवीए का एक और पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रोजेक्ट पास हुआ था। लेकिन केस्को और ट्रांसमिशन ऑफिसर्स में खींचतान की वजह से अभी तक ये पॉवर ट्रांफॉर्मर नहीं लग सका। पिछले दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ी तो पॉवर ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हो गया। लोकल लेवल पर बिजली कटौती के बावजूद पॉवर ट्रांसफॉर्मर का टेम्परेचर अलार्मिंग पोजीशन 85 को भी पार कर गया। ट्रांसमिशन और केस्को ऑफिसर्स को सिचुएशन को कन्ट्रोल करना मुश्किल हो गया। इसका नतीजा ये हुआ कि फ्राईडे को आरपीएच ट्रांसमिशन स्टेशन में लगे 2 पॉवर ट्रांसफॉर्मर में से एक 60 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया।


गलती उनकी, झेल रही पब्लिक
ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने का खामियाजा लाखों कानपुराइट्स को जबरदस्त बिजली और पानी संकट के रूप में भुगतना पड़ रहा है। अब ट्रांसमिशन स्टेशन में केवल एक ट्रांसफॉर्मर बचा है। एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर से पॉवर सप्लाई के लिए आरपीएच से जुड़े एरिया को दो हिस्से ए और बी में बांट दिया गया है। जब ए हिस्से में पॉवर सप्लाई होती है तो बी हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है। दिनभर बिजली की आंखमिचौली होती रहती है। इसी वजह से जलसंस्थान(जलकल डिपार्टमेंट) के जोनल पम्पिंग स्टेशन नहीं चल पा रहे हैं और वॉटर सप्लाई भी प्रभावित है।

पांच महीने बाद फिर
ऐसा नहीं कि पहली बार आरपीएच का 60 एमवीए का पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हुआ है। इससे करीब पांच महीने पहले भी पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया था। तब रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन में लगा नया 60 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लाकर लगाया गया था। तब भी दस दिनों तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। फर्क इतना था कि गर्मी का सीजन न होने से इतना पैनिक नहीं हुआ था। अभी तक पांच महीने पहले डैमेज हुआ 60 एमवीए ट्रांसफॉर्मर रिपेयर होकर आया भी नहीं कि नया लगा पॉवर ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो गया है। अब फिर से रूमा ट्रांसमिशन स्टेशन से पॉवर ट्रांसफॉर्मर लाने की तैयारी हो रही है। ट्रांसमिशन के एसई आरके शर्मा की माने तो पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने में कम से कम 6 दिन लग जाएंगे। यानि कि इस पूरे सप्ताह लाखों कानपुराइट्स को पॉवर के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस की मुसीबत सहनी पड़ेगी।
मंडे को मुश्किलें बढ़ेंगी
फ्राईडे को हुई बारिश और सैटरडे को मौसम सुहावना बने रहने फिर संडे को हॉलीडे व मार्केट्स बन्द रहने के कारण पॉवर की डिमांड कम रही। बावजूद हर 2 घंटे बाद पॉवर रोस्टरिंग का शिड्यूल ध्वस्त बना रहा है। ऐसे में मंडे को ऑफिसेस व मार्केट्स खुलने पर पॉवर की डिमांड बढ़ जाएगी। ऐसे में एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर के जरिए शिड्यूल के मुताबिक भी पॉवर सप्लाई करना केस्को के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।

प्रभावित ऑफिस
आरबीआई, एसबीआई हेडऑफिस, ड्रिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हेड पोस्ट ऑफिस, कलेक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस,  इनकम टैक्स, नगर निगम, जलकल हेडऑफिस, ट्रीटमेंट प्लान्ट व भैरोघाट इंटेक प्वाइंट, केडीए आदि
मार्केट्स
 बिरहना रोड व नयागंज ज्वेलरी मार्केट, जनरलगंज होलसेल मार्केट, इलेक्ट्रिक मार्केट मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, हालसी रोड व लाटूश रोड मार्केट, मालरोड, शिवाला आदि
पॉश एरिया
स्वरूप नगर, आर्य नगर, खलासी लाइन, सिविल लाइंस, अशोक नगर, हर्ष नगर आदि

"नए शिड्यूल ने हमारा शिड्यूल पूरी तरह बिगाड़ करके रख दिया है। सोना भी मुश्किल हो गया है."
-मो.शाकिब सिद्दकी
"बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में शॉप जल्दी बन्द करनी पड़ रही। बिजनेस काफी प्रभावित हो रहा है."
- जफर सुभानी

"लाइट नहीं आ रही हैये केस्को ऑफिसर्स खुद तो एसी में बैठे रहते है और हम बिल जमा करने के बाद भी गर्मी में रहने को मजबूर है."
- पंकज वाधवन

"हमें तो ले-देकर एक दिन संडे का मिलता है और उसमें बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे अच्छा तो ऑफिस में रहते है"।
-एके शर्मा
"हमें तो तो चार दिनों से पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है."
-सूरज सिंह
"हम लोगों को अपनी दिनचर्या तो केस्को के टाइम टेबल के हिसाब सेट करनी पड़ रही है."
-सुशील सिंह
"केस्को को इतना पैसा देने के बावजूद लाइट का ये हाल है शर्म आती है."
- अवधेश सिंह यादव

"नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर फ्राईडे तक लगाकर चालू कर देने का टारगेट है। नए शिड्यूल के मुताबिक पॉवर सप्लाई करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। 150 एम्पियर की कैपेसिटी वाला पॉवर ट्रांसफॉर्मर फुल लोड(144 एम्पियर तक) पर चल रहा है। पहले से पास पॉवर ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द लगाने के प्रयास किए जाएंगे। वैसे केस्को ने जमीन दे दी है और सामान भी आने लगा है."
- आरएस पांडेय, एमडी केस्को