दूसरी मेरिट के एडमिशन 27 जून से

30 जून तक चलेंगे एडमिशन

Meerut। सीसीएसयू से एफिलिएटिड कॉलेजों में यूजी कोर्सेज मे पहली मेरिट के तहत रेग्यूलर एडमिशन की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। सीसीएसयू की ओर से दूसरी मेरिट 27 जून की सुबह जारी की जाएगी। इसके तहत 30 जून तक स्टूडेंटस एडमिशन ले सकेंगे।

20 प्रतिशत ही भरी सीटें

सीसीएसयू की ओर से सम्बद्ध कॉलेजों में पहली मेरिट के तहत सिर्फ 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाई हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी समेत बीएससी एग्रीकल्चर कोर्सेज में कुल 126168 सीटें हैं। जबकि पहली मेरिट में कुल 23610 एडमिशन ही हो पाए हैं। सोमवार को कुल 6415 एडमिशन हुए हैं।

करें इंतजार

ऐसे स्टूडेंट्स जिनका नाम प्रॉयोरटी वाले कॉलेज में नहीं आ पाया, उन्हें अब एडमिशन लेने के लिए ओपन मेरिट का इंतजार करना होगा। इसके अलावा सीसीएसयू की ओर से प्रोफेशनल कोर्सेज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट 30 जून कर दी गई है।