PATNA/ ARA : आरा नगर थाना अंतर्गत जिला स्कूल में चल रहे राजकीय अम्बेडकर आवासीय कन्या हाईस्कूल में अनशन कर रहीं ख्0 छात्राओं की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई। सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।

बता दें कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित आवासीय विद्यालय की छात्राएं परेशान होकर गुरुवार से अनशन पर है। जिसमें ख्0 की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई। जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी आवासीय विद्यालय पहुंचे।

अधिकारियों ने अनशन तुड़वाने के लिए छात्राओं को काफी समझाया, पर छात्राएं नहीं मानी। जिला कल्याण पदाधिकारी के आश्वासन के बावजूद छात्राएं डटी रहीं। छात्राओं ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। पठन-पाठन की सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपल?ध नहीं है।

छात्राओं की लगभग सभी जायज मांगें मान ली गई है। धीरे-धीरे अन्य कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग से किताबें मंगाई गई हैं। कुछ किताबें बाजार से खरीद कर उपल?ध कराई जा रही है।

-अरुण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, आरा