छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : शहर को में यूं तो हर जगह अतिक्रमण हटाने काम चल है, पर जहां अतिक्रमण हटाना सबसे जरुरी है वहां प्रशासन सुस्त है। बात कर रहे है एमजीएम रोड किनारे फल मार्केट की। दरअसल यहां फल दुकान जिस दीवार के नीचे लगती है, वह बेहद कमजोर हो चुकी है। इस बाबत जुस्को द्वारा चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन दुकानदार अपनी जान को हथेली पर रखकर इस दीवार के नीचे फल की दुकान सजा रहे हैं। लेकिन, इन्हें यहां से हटाने की पहल नहीं कीि जा रही है।

प्रशासन का सुस्त रवैया

यहां से अतिक्रमित दुकानदारों को हटाना जेएनएसी का कार्य है, जबकि उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना प्रशासन का काम है। लेकिन, प्रशासन के ढीले-ढाले रवैए से यहां फलों की दुकानें लग रही हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है।

पिछले साल हुई थी कार्रवाई , फिर सज रही दुकानें

जुस्को कारपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ ाराजेश रंजन के मुताबिक, दीवार काफी कमजोर हो चुकी है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस बाबत पिछले साल जेएनएसी तथा जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया था। इसके बाद यहां से दुकानदारों को हटाने के लिए कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन, फिर से यहां फलों की दुकानें लगने लगी है।