तीन दिन से धरने पर बैठे हैं 210 बी के व्यापारी

Meerut। बंगला नंबर 210 बी सोमवार पर कैंट बोर्ड के अधिकारी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे। कैंट बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं रविवार को 210 बी के व्यापारियों ने सीईई अनुज सिंह का पुतला फूंका। अनुज सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। व्यापारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी।

तीन दिन से धरना

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की विरोध में व्यापारी 210 बी के बाहर धरने पर बैठे है। व्यापारियों का कहना है कि कैंट बोर्ड के अधिकारी हमारा पक्ष सुनने के लिए तैयार नहीं है। यदि उनके पास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आर्डर है। तो हमारे पास पर हाईकोर्ट का स्टे है। सीईओ को दोनो कागज देखने के बाद निर्णय लेना चाहिए।

आत्मदाह की चेतावनी

उधर व्यापारियों ने एक बार फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि कैंट बोर्ड ने दुकान ध्वस्त की तो परिवार सहित आत्मदाह करेंगे।